हम आपके लिए कुछ बेहद मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आप हँसी से लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए, हँसी के इस सफर की शुरुआत करते हैं और दिन को बनाते हैं और भी मजेदार।
Joke-1एक दिन पत्नी अपने घर में बैठकर टीवी देख रही थी।
तभी उसका पति पेपर लेकर वहां आया
पति बहुत हिम्मत करके पत्नी से : आज के अखबार में एक लेखक ने लिखा है कि
पतियों को भी बोलने का हक होना चाहिए,
पत्नी (हँसते हुए) : देखो तो, वो बेचारा भी सिर्फ लिख ही पाया,
लेकिन अपनी बीवी से कुछ बोल नहीं पाया!
Joke-2लड़के के घर वाले – वैसे तो हमारे लड़के में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है,
बस हंसते हुए उसके थोड़े दांत भद्दे लगते हैं.
लड़की के घर वाले – कोई बात नहीं जी, शादी के बाद वैसे भी हमारी
लड़की उसे हंसना ही कहां देगी
Joke-4सास ने नयी नवेली दुल्हन से कहा
सास– मुझे पूरा भरोसा है तुम किचन संभाल लोगी
बहु किचन में गई कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई…
सास– क्या तोड़ दिया? बहु– भरोसा..
Joke-5पप्पू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया.
गुरुजी बोले- जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे.
पप्पू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया.
गुरूजी ने पप्पू से पूछा- क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?
पप्पू- गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यहीं पर स्वर्ग हो जायेगा.
गुरूजी अपने चेलों से बोले- इस ज्ञानी पुरूष को अपनी टीम में शामिल करो
Joke-7एक जमाना था जब मोबाईल
गिरता था तो बैटरी बहार आ जाती थी
मगर अब मोबाईल गिरता हे तो कलेजा,
फेफड़े , लिवर , किडनी सब बहार आते हे।
Joke-8एक आदमी की मौत के बाद उसका दोस्त….
उसकी पत्नी के पास आया और बोला-
क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं….?
पत्नी- मुझे कोई एतराज नहीं है….
कब्रिस्तान वालों से एक बार पूछ लो.!
Joke-10लड़का- ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं,
तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले,
क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ…
लड़की- अच्छा तो एक बात बता
शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी…
#सोलिड वाली बेईज्जती..
You may also like
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलिस महकमे का ताबड़तोड़ एक्शन! अचानक होटल-ढाबों और घरों में घुसकर मारा छापा
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन सा मनी प्लांट लगाना चाहिए. मनी प्लांट लगाते समय कभी न करें ये गलती ⤙
Morning Nose Blocked: सुबह नाक बंद होने के कारण और घरेलू उपाय
BJP का आज बाबा साहब डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत भोपाल में विचार गोष्ठी
खरगे, राहुल ने पहलगाम आतंकी हमले पर लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह